............................................................................................................................................................................................................................................. चाणक्य प्लेस- साझा मं में आपका स्वागत है। आप चाणक्य प्लेस के समाचार, जानकारी, अपने आसपास और संस्थाओं की गतिविधियां, परेशानियां, शिकायतें, सुझाव, सन्देश, मुफ़्त वर्गीकृत विज्ञापन आदि प्रकाशन हेतु अपने नाम सहित हमें भेजिए| हमारा ई-मेल है: चाणक्य प्लेस
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiM5JukYwDHpW-r4IQ6sGlZGFD8WExxPqMzM7ErI0ntcDCqscdz9ZmW4o5tP2GCe_gWFBI5kSF4n5n69z90HUsBgCnfSCWZ0FH7KZfKKcYEmo2guBnLXbpziDhufwkLRw1tOjrmnLBDq0b4/s970-r/cartoon+institute+logo.jpg

Monday, April 9, 2012

दिननि चुनाव


फ़िल्म अभिनेता आये राज बब्बर चाणक्य प्लेस में
अभिनेता-सांसद राज बब्बर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राहुल शर्मा (बायें)
ऐतिहासिक महापुरुष चाणक्य के नाम पर पंखा रोड के किनारे बसी उपेक्षित और बदहाल सड़कों वाली बस्ती चाणक्य प्लेस में भी पार्षद के चुनाव प्रचार की धूम मची हुई है। आज जानेमाने फ़िल्म अभिनेता और उत्तर प्रदेश की सुहाग नगरी यानी फ़ीरोज़ाबाद से कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने अपने सम्बोधन में लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वार्ड संख्या ११९ (मिलाप नगर) से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल शर्मा के पक्ष में आज चुनाव सभा आयोजित की गयी थी। अपने प्रिय अभिनेता को निकट से देखने-सुनने के लिए काफ़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौज़ूद थे। रविवार होने से आज सरकारी अवकाश था। यहां से प्रत्याशी राहुल शर्मा दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ विधायक मुकेश शर्मा
चाणक्य प्लेस निवासी यानी सम्भावित मतदाता
के भतीजे हैं सो जमकर मतदाताओं से वायदे किये जा रहे हैं। राहुल का नाम थोड़े दिनों में ही घर-घर पहुंच गया है। चुनाव प्रचार में आक्रामकता और चुस्ती है। शिक्षक परिवार में जन्मे राहुल एम.कॉम हैं। वे दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रहे हैं। वार्ड संख्या ११९ को विकास की दृष्टि से सर्वोत्तम बनाना उनका लक्ष्य है। उनका कहना है कि वे आम आदमी के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे।
विशाल कुमार
चाणक्य प्लेस में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के 
दौरान अभिनेता राज बब्बर का सम्बोधन
लिन्क- http://youtu.be/PzixsRnC4kE 
टीसी चन्दर

No comments:

योग

चाणक्य प्लेस में पढ़िए

चिट्ठा सूची